टी20 प्रारूप में खेला जाएगा 2023 अंडर-19 महिला विश्व कप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 05:14 PM (IST)

वेलिंगटन : जनवरी 2023 में आयोजित होने वाला पहला आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। एक हफ्ते के अंदर बोर्ड की बैठक में मेजबान देश का फैसला किया जाएगा। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलाडिर्स ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
एलाडिर्स ने न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप 2022 के नॉकआउट मैचों से पहले ऑनलाइन मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘अंडर-19 विश्व कप जनवरी 2023 में निर्धारित है, जिसका प्रारूप टी-20 होगा। टूर्नामेंट के मेजबान का फैसला एक हफ्ते के अंदर बोडर् की बैठक में किया जाएगा।' आईसीसी के सीईओ ने यह भी कहा कि जुलाई 2022 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों (2024-27) के अगले चक्र के मेजबानों की पुष्टि की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने अक्टूबर 2019 में बोडर् की बैठक के दौरान पहला महिला अंडर-19 विश्व कप आयोजित करने का फैसला किया था। मूल रूप से अंडर-19 महिला विश्व कप जनवरी 2021 में होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे दिसंबर 2021 तक स्थगित कर दिया। फिर जनवरी 2022 में एलाडिर्स ने एक बयान में कहा था कि टूर्नामेंट काफी हद तक आयोजन के करीब था, लेकिन कोरोना महामारी ने अड़चन डाल दी।