सिंकिफील्ड कप शतरंज :  गुकेश और डिंग लीरेंन के बीच बेनतीजा रही बाजी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 09:14 PM (IST)

सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और भारत के डी गुकेश के बीच मुक़ाबला खेला गया , सफ़ेद मोहोरो से खेलते हुए डिंग नें इटेलिअन ओपनिंग में खेल की अच्छी शुरुआत की और जबाब में गुकेश नें भी सटीक चाले चलते हुए 17 चालों तक खेल बराबरी पर रखा

PunjabKesari

हालांकि इसके बाद गुकेश नें अपने स्वभाव अनुसार थोड़ा खतरा उठाते हुए केंद्र के प्यादो से डिंग पर बढ़त बनाने की कोशिश की पर डिंग नें गुकेश के राजा पर हमला करते हुए 19 चाल तक गुकेश पर दबाव बनाने की कोशिश की हालांकि अंत में कुछ खास ना होते देख 22वीं चाल में डिंग नें पहले अपना ऊंट और फिर 23वीं चाल में अपना हाथी कुर्बान करते हुए गुकेश को राजा को अपने वजीर से लगातार शह देते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया ।

PunjabKesari

नवंबर में होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ठीक पहले यह गुकेश और डिंग के बीच संभवतः आखिरी मुक़ाबला था । 

पहले दिन हुए मुकाबलों में सिर्फ एक परिणाम सामने आया जब अलीरेजा फिरौजा नें टॉप सीड यूएसए के फबियानों करूआना को मात देते हुए अपना पहला अंक बनाया । अन्य मुकाबलों में भारत के आर प्रज्ञानन्दा उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से , रूस के यान नेपोमनिशी फ्रांस के मकसीम लागरेव से और यूएसए के वेसली सो नीदरलैंड के अनीश गिरि से बाजी ड्रॉ खेली । सिंकिफील्ड कप में कुल पुरुस्कार राशि 3 लाख 50 हजार डॉलर रखी गयी है, 19 अगस्त से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 28 अगस्त तक 10 खिलाड़ियों के बीच यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड में खेला जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News