अरविंद चितांबरम बने 58वें बील शतरंज महोत्सव के उपविजेता

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:52 PM (IST)

बील ,स्विट्ज़रलैंड ( निकलेश जैन )  58वें बील शतरंज महोत्सव के ग्रांडमास्टर ट्रायथलॉन में स्लोवेनिया के ग्रांडमास्टर व्लादिमीर फेडोसीव ने खिताब अपने नाम कर लिया है । अंतिम राउंड में फेडोसीव ने यूएई के ग्रांड मास्टर  सालेम सालेह को हराया, जबकि भारत के ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम  ने विश्व रैपिड चैंपियन रूस के वोलोदार मुरजिन से ड्रॉ खेला। दोनों खिलाड़ियों ने समान 28.5 अंक बनाए, पर फेडोसीव  ने फ्रीस्टाइल शतरंज स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टाई-ब्रेक से खिताब जीता। अरविंद को दूसरा स्थान मिला। सालेम सालेह 24.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले चैलेंजर्स वर्ग में ग्रीस के ग्रांडमास्टर निकोलस थियोडोरू ने एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम कर लिया था। उन्होंने कुल 33.5 अंक हासिल किए। आर्मेनिया के अराम हाकोब्यान 28.5 अंकों के साथ दूसरे और कजाकिस्तान के रिनात जुमाबायेव 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

उधर मास्टर्स टूर्नामेंट में भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने 10 में से 8 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि ग्रांड मास्टर प्रणव आनंद 7.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News