27 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, ब्रिटेन में होगा मुफ्त प्रसारण

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 02:38 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के 27 साल में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद इस मैच का प्रसारण पूरे देश में निशुल्क किया जायेगा । इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां रविवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा । ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीधा प्रसारण 2005 से स्काय स्पोटर्स करता है।

कई विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिकेट के जनक देश में खेल की घटती लोकप्रियता को फिर परवान चढाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप के टीवी दर्शकों की संख्या निशुल्क दिखाये जा रहे महिला विश्व कप फुटबाॅल के दर्शकों से कम रही। अब चैनल फोर ने स्काय स्पोटर्स के साथ करार किया है जिसके तहत इंग्लैंड के क्रिकेटप्रेमी फाइनल मैच बिना कोई शुल्क दिए देख सकेंगे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा ,‘यह बहुत अच्छा है । मुझे याद है कि एशेज 2005 में मिली जीत के बाद क्रिकेट किस कदर लोकप्रिय हो गया है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News