इंदौर ग्रांड मास्टर्स शतरंज – सौरभ नें श्रीलंका के तिलकरत्ने को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 09:01 PM (IST)

इंदौर , मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) भारत के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से द्वितीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज का आयोजन आरंभ हो गया है । इंदौर के आईपीएस अकादमी में हो रहे इसे आयोजन में भारत समेत 15 देशो के कुल 131 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रांड मास्टर्स समेत कुल 59 टाइटल खिलाड़ी है । पहले दिन वैसे तो अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे वहीं कई उलटफेर भी देखने को मिले । सबसे बड़ा उलटफेर किया मध्य प्रदेश के 80वीं वरीयता प्राप्त सौरभ चौबे नें जिन्होने श्रीलंका के15वे वरीय इंटरनेशनल मास्टर जीएमएच तिलकरत्ने को पराजित किया । इसके अलावा पांचवें वरीय श्यामपी निखिल को महाराष्ट्र के वैभव जयंत राऊत नें तो तामिल नाडु के जय शंकर नें तेलांगना 11वे वरीय अर्जुन आदि रेड्डी को ड्रॉ पर रोका ।

PunjabKesari

10 प्रमुख वरीय खिलाड़ियों में टॉप सीड भारत के इनियन पा नें हमवतन अरुण कटारिया को ,रूस के बोरिस  सावचेंकों नें भारत के निमय अग्रवाल को ,बेलारूस के आलेक्सी फेडोरोव नें भारत के गौरव निगम को ,भारत के नीलाश सहा नें हमवतन सुदर्शन आर को , भारत के एआर इलामपार्थी नें यूएसए के आदित्य कृष्णा को , ईरान के अरश तहबाज नें भारत के इंद्रजीत महिंदरकर को ,मिश्र के हेशम अब्देलरहमान नें भारत की स्वाति घाटे को , बेल्जियम के इगोर ग्लेक नें भारत के एस बद्रीनाथ को और भारत के दीपन चक्रवर्ती नें भारत के अभय बंदेबार को पराजित किया ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News