टाॅप 5 बाॅलर जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रहा है। 7 अप्रैल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे, चाहे वो गेंजबाज हों या फिर बल्लेबाज। बात करें गेंदबाजों की तो उन्हें चौके-छक्के पड़ना तो आम बात है, लेकिन कई गेंदबाजों ने बल्लेबाज को विकेटों के बीच एक रन भी चुराने का मौका नहीं दिया। आज हम आपको ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके। 

1, प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 119 मैच खेले। उन्होंने अब तक 420.4 ओवर फेंके हैं जिनमें से 14 ओवर मेडन रहे हैं जो कि आईपीएल के किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सर्वाधिक मेडन ओवर हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट रहा है। प्रवीण कुमार ने 119 मैचों की इतनी ही पारियों में 36.12 की औसत से 90 विकेट झटके हैं।
PunjabKesari

2. इरफ़ान पठान
किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके इरफान पठान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने 103 मैचों की 101 पारियों में 33.11 की औसत से 80 विकेट लिए हैं। पठान ने इस दौरान 340.3 ओवर फेंके हैं जिनमें से 10 ओवर मेडन रहे हैं।
PunjabKesari

3 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 110 मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 154 विकेट झटके। मलिंगा ने 426.2 ओवरों में 8 ओवर मेडन डाले हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट है।
PunjabKesari

4 संदीप शर्मा
संदीप शर्मा पिछले पांच सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं। संदीप ने पांच सीज़न में 56 मैच खेल कर 22.35 की औसत के साथ 71 विकेट निकाले हैं। शर्मा ने इन 56 मैचों में 204.1 ओवर फेंके हैं जिनमें 8 ओवर मैडन डालकर वो इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
PunjabKesari

5. धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी अब तक मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। कुलकर्णी ने अब तक 233 ओवर फेंके हैं जिनमें 7 ओवर मेडन रहे हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है। इस दौरान उन्होंने 72 मैचों की 71 पारियों में 24.74 की औसत से 75 विकेट लिए हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News