भारत के अर्जुन बने स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज के विजेता

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 08:37 AM (IST)

जेरमुक ,अर्मेनिया  ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और दुनिया के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें अर्मेनिया में सम्पन्न हुए स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, अर्जुन नें वैसे तो एक राउंड पहले ही खिताब जीतना सुनिश्चित कर लिया था पर औपचारिक तौर पर अर्जुन नें अंतिम राउंड में मेजबान अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल से ड्रॉ खेलते हुए कुल 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , बड़ी बात यह रही ही दूसरे स्थान पर रहे तीनों खिलाड़ी सेवियन सैमुएल , अमीन तबातबाई और बोगदान डेनियल 5 अंक बनाकर अर्जुन से 1.5 अंक पीछे रहे । अर्जुन नें इस टूर्नामेंट के समापन के साथ ही अपनी लाइव रेटिंग को 2778 पर पहुंचा दिया है और अगर अब अर्जुन इस माह कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलते है तो 1 जुलाई को वह दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी अधिकृत तौर पर बन जाएँगे और विश्वनाथन आनंद के बाद यह रेटिंग अंक हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएँगे ।

इससे पहले स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज के आठवें राउंड में रूस के ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही खिताब जीतना तय कर लिया था ।  अर्जुन नें आज सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में शानदार एंडगेम दिखाया और मुरजिन को 63 चालों तक चले मुक़ाबले में पराजित किया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News