अनीश गिरि नें जीता शारजाह मास्टर्स शतरंज का खिताब
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:55 PM (IST)

शारजाह ( निकलेश जैन ) नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर अनीश गिरि नें एशिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर्स शतरंज में से एक शारजाह मास्टर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है । अनीश नें अंतिम राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर आदित्य मित्तल को पराजित करते हुए 9 राउंड के बाद 7 अंक बनाते हुए खिताब अपने नाम किया , इस दौरान नें अनीश नें अपराजित रहते हुए चार ड्रॉ और पाँच जीत दर्ज की और अपनी विश्व रैंकिंग में भी 10 अंक जोड़ते हुए छह स्थान का सुधार किया और अब वह 2748 अंको के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए है । 6.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर दूसरे और उज़्ब्किस्तान के अब्दुसत्तोरोव तीसरे स्थान पर रहे । भारतीय खिलड़ियों में फाइनल राउंड में अनीश से हारने वाले आदित्य मित्तल 5.5 अंक बनाकर दसवें स्थान पर रहे और सर्वश्रेष्ठ भारतीय भी वही रहे । 5.5 अंक बनाकर ही विसाख एनआर 12वें , प्रणव आनंद 17वें स्थान पर रहे ।