नॉर्वे शतरंज: अर्जुन की जीत से भारत को मिली शुरुआती सफलता, कार्लसन से करीबी मुकाबले में हारे गुकेश

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:20 PM (IST)

ओस्लो ( निकलेश जैन )  नॉर्वे शतरंज 2025 की शुरुआत बेहद रोमांचक अंदाज़ में हुई। पहले ही दिन खेले गए मुकाबलों में विश्व शतरंज प्रेमियों को कई शानदार खेल देखने को मिले। सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के बीच हुए मुकाबले ने। सफेद मोहरों से खेलते हुए कार्लसन ने अंतिम समय में गुकेश को पराजित किया, जिससे गुकेश को बेहद करीबी और दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी। कार्लसन नें क्वीन  पान ओपनिंग में लंदन सिस्टम से खेल का आरंभ किया और खेल में एक समय तक गुकेश बिलकुल बराबरी की स्थिति में थे पर अंतिम समय में जब उनके पास कुछ सेंकड़ बचे थे वजीर बनाने के लिए उन्होने अपने घोडा कुर्बान कर दिया , सब कुछ ठीक और खेल बराबर ही था पर 46वीं चाल में हाथी की जगह वजीर से शह देने की भूल कर बैठे और कार्लसन नें खेल अपने नाम कर लिया ।

वहीं अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ने अपने ही देश के फबियानों करूआना को हराकर क्लासिकल जीत के साथ तीन अंक अर्जित किए।

PunjabKesari

भारत के अर्जुन एरिगैसी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वे यी को टाईब्रेक में हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

PunjabKesari

महिला वर्ग में भारत की अनुभवी ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी ने अपनी हमवतन आर वैशाली को मात दी और पूरे तीन अंक लेकर एकल बढ़त बना ली। वहीं चीन की लेई टिंगजे ने विश्व चैम्पियन जू वेंजून को टाईब्रेक में पराजित किया, जबकि उक्रेन की एना मुजयचूक ने स्पेन की सारासदात खदेमालशारिया को भी टाईब्रेक में हराया।

नॉर्वे शतरंज का यह अनूठा फॉर्मेट — जिसमें ड्रॉ की अनुमति 30 चालों के बाद ही है और ड्रॉ होने पर तुरंत टाईब्रेक होता है — दर्शकों के लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव लेकर आ रहा है। आगामी राउंड में और भी रोमांच देखने को मिलेगा, खासकर जब भारत के शीर्ष खिलाड़ी टॉप ग्रैंडमास्टर्स से टकराते नज़र आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News