IPL 2025 : चिन्नास्वामी में बारिश के बीच आया कबूतरों का झुंड, फैंस ने कोहली को किया सलाम
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:05 PM (IST)

नई दिल्ली : बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से भीगी शाम को प्रकृति ने विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर को एक काव्यात्मक विदाई दी। आरसीबी और कोलकाता के बीच आईपीएल 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, सफेद कबूतरों का झुंड उड़ा, जो कोहली की लाल गेंद की विरासत को श्रद्धांजलि सा प्रतीत हुआ। स्टेडियम में प्रशंसक भावुक हो उठे, लेकिन बारिश ने टॉस में देरी कर दी और मैच के धुलने का खतरा बढ़ा दिया। कोहली के लिए श्रद्धांजलि टी-शर्ट और नारों के बीच, बारिश ने भले ही खेल रोका, लेकिन प्रशंसकों का जोश और कोहली का उत्सव अटल रहा।
Nature giving tribute to #ViratKohli𓃵 🤍
— Ram (@Ram250504) May 17, 2025
🦢 #chinnaswamystadium #RCBvsKKR #Bengaluru pic.twitter.com/IjQXK8VujI
- Fans paying tribute.
— M. (@IconickohIi) May 17, 2025
- Rain Gods in tears.
- Now Nature paying it's Tribute.
Kohli is truly God's favourite Child ❤️🤍 pic.twitter.com/pa7fnWfAIG
ऐसी ही अंक तालिका की स्थिति
आरसीबी अब रद्द मुकाबले से एक नंबर लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। उनके अब 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 8 जीत और 16 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है जिन्होंने कि 11 मैचों में 7 जीत दर्ज कर 15 अंक हासिल किए हैं। मुंबई के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। अब नजरें दिल्ली और लखनऊ पर हैं कि वह कैसे पंजाब और मुंबई को मात देकर प्लेऑफ में जा सकेंगी।
रविवार को होगा डबल हेडर
प्लेऑफ की रेस में रविवार को दो महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे जयपुर के मैदान पर राजस्थान और पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी। जबकि शाम साढ़े 7 बजे दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग रहेगी। गुजरात अगर जीत गई तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, पंजाब जीती तो वह 17 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ का दावा मजबूत कर लेगी।