प्लान नहीं था, पंजाबी गाना चल रहा था, मेरा डांस निकल गया : श्रेयस अय्यर

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:09 PM (IST)

खैल डैस्क : श्रेयस अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत का जश्न यादगार डांस परफॉरमेंस के साथ मनाया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत द्वारा न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराने के बाद अय्यर के डांस मूव्स मैच के बाद के जश्न का मुख्य आकर्षण बन गए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने के बाद विराट कोहली के प्रतिष्ठित गंगनम स्टाइल सेलिब्रेशन की याद दिला दी। हालांकि अय्यर ने क्लासिक मूव्स के साथ भांगड़ा फुटवर्क को मिलाकर अलग डांस पेश किया जिस पर उनके टीम के साथी और प्रशंसक खुश नजर आए। चैंपियंस बोर्ड के सामने किया गया यह जश्न वायरल हो गया। अय्यर ने भारत को मैच जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, फाइनल जीतने के बाद उनकी उपस्थिति और भी रोचक हो गई।


अय्यर ने टूर्नामेंट के दौरान कुल 5 मैचों में 167 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 41.75 रहा। उनका सर्वोच्च स्कोर 67 रन था, जो उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस पारी ने भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और फाइनल में जगह पक्की करने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में श्रेयस अय्यर ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसने भारत को लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी यह पारी दबाव में खेलने की उनकी क्षमता को दर्शाती है। 

 

 

मैच की बात करें तो दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर भारत को 252 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा  2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत की। रोहित पहली 11 ओवर के अंदर ही अर्धशतक बनाने में सफल रहे। बीच में भारत की रन गति कम हो गई जब विराट 1 तो शुभमन 31 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद श्रेयस (48) ने टीम को संभाला। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उपयुक्त पारियां खेलकर टीम इंडिया को खिताब दिलाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News