डिविलियर्स ने एक ही वनडे मैच में लगाया था सबसे तेज अर्धशतक और शतक, आज भी दर्ज है रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 04:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने पांच साल पहले (2015) आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में सबसे तेज शतक का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। 

इस मैच के दौरान डीविलियर्स ने पहले सबसे तेज अर्धशतक और फिर सबसे तेज शतकीय पारी खेली थी और ये रिकाॅर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है। डीविलियर्स ने मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद 31 गेंदों पर शतक लगाया था। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का रिकाॅर्ड तोड़ा था। एंडरसन ने वनडे में 36 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। डिविलियर्स 44 गेंदों पर 149 रन बनाकर वापस लौटे थे। 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 439 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज 148 रन से हार गई थी। इसके बाद डिविलियर्स ने वनडे में सबसे तेज 150 रन भी बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में उन्होंने मात्र 64 गेंदों पर ये रिकाॅर्ड बनाया था। हाल ही में डिविलियर्स दशक की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News