‘अनकैप्ड सूची’ में Abhishek sharma ने किया Top, बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 09:04 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek sharma) ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। अभिषेक शर्मा अनकैप्ड (राष्ट्रीय टीम में नहीं खेलने वाले) प्लेयर हैं। उन्होंने इस सीजन में अनकैप्ड प्लेयरों की सूची में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप किया है। उनसे आगे मनदीप सिंह हैं जिन्होंने 2012 सीजन में 432 रन बनाए थे। देखें पूरी लिस्ट-
अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन
616 - शॉन मार्श 2008 में
516 - ईशान किशन 2020 में
512 - सूर्याकुमार यादव 2018 में
480 - सूर्याकुमार यादव 2020
473 - देवदत्त पडिक्कल 2020 में
439 - श्रेयस अय्यर 2015 में
432 - मनदीप सिंह 2012 में
426 - अभिषेक शर्मा 2022 में
424 - सूर्यकुमार यादव 2019 में
419 - एस तिवारी 2010 में
413 - राहुल त्रिपाठी 2022 में
सीजन में अगर अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैचों में 38 की औसत से 426 रन बनाए थे। उनके बल्ले से इस दौरान 47 चौके और 13 छक्के भी निकले। सबसे अच्छी बात उनकी स्ट्राइक रेट थी जोकि 133 के आसपास थी। बता दें कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चुना है। लेकिन इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम नहीं है।
Abhishek Sharma's stroke-filled opening act of 43(32) on IPL 2021: https://t.co/CqOzLbxD0j
— jasmeet (@jasmeet047) May 22, 2022
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित टीम इंडिया
टी20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजी चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।