चोटिल मुस्तफिजुर की जगह अबुल हसन बांग्लादेश टीम में

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 09:51 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में होने वाली आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए चोटिल तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जगह अबुल हसन को टीम में शामिल किया है। मुस्तफिजुर इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडिंस की ओर से खेलते हुए 20 मई को चोटिल हो गए थे।       

अफगानिस्तान तीन से सात जून तक भारतीय शहर देहरादून में पहली बार टी -20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। चयनकर्ताओं ने देहरादून के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की नयी पिच की जानकारी मिलने के बाद मुस्ताफिजुर की जगह अबुल हसन को शामिल करने की घोषणा की।       

मख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, ‘‘यह नया मैदान है इसलिए हम टीम से प्रतिक्रिया लेना चाहते थे। टीम कल देहरादून पहुंची और पिच पर थोड़ी घास है इसलिए हमने एक तेज गेंदबाज भेजने का फैसला किया।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News