IPL मेगा ऑक्शन में ना बिकने पर एडम जंपा निराश, दिया यह बयान

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 03:49 PM (IST)

कैनबरा : आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाजियों ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसमें से ही एक नाम ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा का है। एडम जंपा को मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए। ऑक्शन में ना बिकने पर एडम जंपा का बयान दिया है कि वह इससे निराश हो गए थे।

जंपा ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मैं आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका। मुझे लगता था कि कि अगर कभी कोई साल होता कि मुझे वहां यानि कि आईपीएल में फिर से खेलने का मौका मिलता तो यह इस साल होता। मैं अगर व्यक्तिगत नजरिए से कहूं तो इस समय मैं सबसे बढ़िया क्रिकेट खेल रहा हूं और इस समय सर्वश्रेष्ठ देना चाह रहा हूं। 

जंपा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है और उसके बाद अगली चीज आईपीएल है। एक विदेशी स्पिनर के रूप में यह बहुत कठिन है खासकर यदि आप सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर हैं जो एक मिस्ट्री स्पिनर नहीं है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों तेज गेंदबाजों पर बहुत पैसा खर्च किया, ऑलराउंडरों पर बहुत पैसा खर्च किया। पर इस बल्लेबाजों को अच्छा पैसा नहीं मिला। 

जंपा ने आगे कहा कि फिर एक बार जब वह सारा पैसा खर्च हो जाता है, तो वे कहते हैं, ठीक है, अब हमें अब कुछ स्पिनरों की जरूरत है। मुझे लगता है कि शायद अगले साल आईपीएल में मुझे अवसर मिलेंगे। मैं उन टीमों में से किसी के लिए एक मूल्यवान साबित हो सकता हूं क्योंकि मैं इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहा हूं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News