अदिति अशोक सिंगापुर में संयुक्त 23वें स्थान पर

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 08:25 PM (IST)

सिंगापुर : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए एशियाई चरण की अपनी दूसरी प्रतियोगिता के पहले दौर में पार 72 के स्कोर से एचएसबीसी महिला चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 23वें स्थान पर हैं। दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी ने इस 18 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता के पहले दौर में 5 बर्डी की लेकिन इतनी ही बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार का स्कोर बनाया। अदिति पिछले हफ्ते होंडा एलपीजीए थाईलैंड में संयुक्त 31वें स्थान पर रहीं थी। अमेरिका की सारा स्मेलजेल 4 अंडर 68 के स्कोर से शीर्ष पर चल रही हैं। उन्होंने पांच बर्डी और एक बोगी की।


रंधावा न्यूजीलैंड ओपन में संयुक्त 51वें स्थान पर 
भारत के अनुभवी गोल्फर ज्योति रंधावा ने न्यूजीलैंड ओपन में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में 2 अंडर 69 स्कोर किया। एशियाई टूर पर नंबर एक रह चुके 50 वर्ष के रंधावा पहले दौर के बाद संयुक्त 51वें स्थान पर हैं। वह इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय हैं। टूर पर दस जीत दर्ज कर चुके स्काट हेंड सात अंडर 64 के स्कोर के बाद मैथ्यू ग्रिफिन के साथ शीर्ष पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News