आदित्य ठाकरे ने तोड़ी राजस्थान की कमर, विदर्भ ने 175 रन से हराया
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 07:17 PM (IST)

जयपुर : विदर्भ ने यहां के एल सैनी स्टेडियम में खेले गए कर्नल सी के नायडू ट्राफी मैच में पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए सोमवार को तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को 175 रन से रौंद दिया।
सीधी जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य लेकर उतरे राजस्थान ने तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन उसे शुरु में ही झटके लगे जब कल के नाबाद बल्लेबाज दीपक (10) मात्र एक रन जोड़कर आउट हो गया जबकि राहुल (नौ) बिना कोई रन जोड़े चलता बने। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए। बाद में पुछल्ले बल्लेबाज शरद (35), अराफात खान (36) और अजय कूकना (17) ही विदर्भ के गेंदबाजों का सामना कर सके। लंच से पहले ही पूरी टीम 182 पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से आदित्य ठाकरे ने पहली पारी में पांच और दूसरी में सात विकेट लिए। इस जीत से विदर्भ को छह अंक मिले। राजस्थान के तीन मैचों में दो अंक हैं।
इससे पहले विदर्भ मैच के पहले ही दिन मात्र 66 पर पर सिमट गई थी, लेकिन उसके बाद विदर्भ ने राजस्थान को 152 पर आऊट कर उसे बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। पहली पारी में 86 रनों से पिछड़े विदर्भ ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और ठोस बल्लेबाजी करते हुए 443 रन बनाकर राजस्थान को मैच जीतने के लिए 358 रन की चुनौती दी। राजस्थान के पास पहली पारी में बढ़त का लाभ था। उसे मैच ड्रा कराने की जरूरत थी, लेकिन विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने सात विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी। राजस्थान कल ही 82 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में फंस गई थी।