IPL 2025 : राजस्थान को हराकर मुंबई अंक तालिका में टॉप पर, सूर्यकुमार ने हासिल की ऑरेंज कैप
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर जयपुर में हराकर जीत का सिक्सर लगाते हुए आईपीएल 2025 के अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई के टॉप पर पहुंचने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है।
मुंबई ने जयपुर के मैदान पर 13 साल बाद राजस्थान को हराया है। जबकि 100 रन से हार राजस्थान की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। रिकल्टन, रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार की पारियों के दम पर मुंबई ने राजस्थान को 217 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की पारी शुरूआत में ही बिखर गई। उन्होंने पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवा लिए थे जोकि इस सीजन में पहली बार हुआ है। मुंबई के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लीं।
मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद कुल 14 अंक हो गए हैं। हालांकि बेंगलुरु के 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण मुंबई टॉप पर है और बेंगलुरु खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है। पंजाब के 10 मैचों में 6 जीत 3 हार और एक ड्रॉ के कारण 13 अंक हैं और वह इस समय तीसरे स्थान पर है। टॉप 4 में अंतिम टीम गुजरात टाइटंस है जिसने 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक हैं। राजस्थान की बात करें तो वह 11 मैचों में मात्र 3 जीत के साथ 6 अंक सहित 8वें स्थान पर कायम है।
ऑरेंज कैप
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साई सुदर्शन और विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। मुंबई बनाम राजस्थान मैच से पूर्व वह तीसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। सूर्यकुमार के होल्ड 11 मैचों की 11 इनिंग्स में 68 के हाईएस्ट और 67.86 की औसत के साथ कुल 475 रन हो गए हैं। उनके नाम मौजूदा IPL सीजन में 3 अर्धशतक हैं।
पर्पल कैप
पर्पल कैप की बात करें तो RCB के जोश हेजलवुड के पास पर्पल कैप बनी हुई हैं। उनके नाम 10 मैचों की 10 इनिंग्स में 18 विकेट्स हैं। हेजलवुड ने 33/4 के बेस्ट और 8.44 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट्स लिए हैं।