नेशनल रैली स्प्रिंट चैम्पियनशिप के पहले दिन चमके अदनान

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 04:50 PM (IST)

बेंगलुरू : मैंगलोर के अदनान अहमद ने एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली स्प्रिंट चैम्पियनशिप 2019 में खुद को एक अच्छा रेसर साबित करते हुए दो कटेगरी में जीत हासिल की। कई राष्ट्रीय और प्रांतीय चैम्पियनशिप जीत चुके अदनान ने ग्रुप-बी 131 से 165 सीसी कटेगरी में 06.34.00 मिनट का सबसे तेज समय निकाला और खिताब तक पहुंचने में सफल रहे। ग्रुप-बी 166 से 260 सीसी कटेगरी में भी वह दूसरे पर हावी रहे और 06.33.00 मिनट समय के साथ विजेता साबित हुए।

बेंगलुरू के स्टार राइडर युवा कुमार दोनों कटेगरी में अदनान को कड़ी चुनौती दी। ग्रुप-बी 131 से 165 सीसी में युवा ने 06.36.00 मिनट का समय निकाला जबकि ग्रुप-बी 166 से 260 सीसी कटेगरी में वह 06.41.00 मिनट के समय के साथ पोडियम फिनिश करने में सफल हुए। सैमुएल जोसफ ने 06.52.00 मिनट समय के साथ ग्रुप-बी 131-165 सीसी कटेगरी में तीसरे स्थान पर रहे जबकि विनय प्रसाद (07.00.00 मिनट) ने ग्रुप-बी 166-260 सीसी कटेगरी में तीसरा स्थान पाया।

ग्रुप-ए (800 सीसी तक) में जीवन गौथाली ने पहला स्थान हासिल किया। जीवन ने 6.2 किलोमीटर की दूरी को 06.49.00 मिनट में पूरा किया। बादल दोषी (06.50.00) इस कटेगरी में दूसरी और विश्वास एसडी (06.55.00) तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप-बी 261-400 सीसी क्लासिफिकेशन में सुदीप कोटारे ने 07.38.00 मिनट के साथ पहला स्थान पाया। इस वर्ग में समर्थ (07: 51.00) दूसरे और हितेश सुभाष (07: 54.00) तीसरे स्थान पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News