अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट और ऑलराउंडर उमरजई पर लगा जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 08:29 PM (IST)

सिलहट (बांग्लादेश) : अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच शुल्क का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। 

बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट को जब बताया गया कि बारिश के कारण मैच देर से शुरू होगा तो उन्होंने अंपायरों उनके फैसले पर नाराजगी जताई थी। उमरजई पर बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय को पवेलियन लौटने का इशारा करने के कारण जुर्माना लगाया गया है। ट्रॉट और उमरजई के रिकॉर्ड में एक एक ‘डिमैरिट' अंक भी जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News