कोरोना वायरस के कारण भारत यात्रा को लेकर चिंतित नहीं हैं अफ्रीकी बोर्ड, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 12:19 PM (IST)

जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) कोरोना वायरस संक्रमण मामलों को देखते हुए आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने खिलाड़ियों की भारत यात्रा को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उसने कहा कि दिल्ली में खतरा कम है जो टीम का पहला पड़ाव होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम दुबई से होते हुए भारत पहुंचेगी। 

टीम सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी और एक दिन वहां बिताकर धर्मशाला (12 मार्च), लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) में मैच खेलेगी। सीएसए ने बयान में कहा, ‘जिन स्थलों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है। और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से जोखिम और कम हो जायेगा। खतरा दुबई में है और दिल्ली में कम है।' सीएसए ने कहा कि वह बीसीसीआई, नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका दूतावास, भारतीय सुरक्षा और विशेषज्ञों से संपर्क में है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भी जरूरी आश्वासन दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News