अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के घर पर तीसरी बार हमला, ट्विट में लिखा यह सब

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के बीच तीन बार उनके घर में जबर्दस्ती घुसने का प्रयास किया गया और इस तरह की एक घटना ने उनकी मां को बेहद डरा दिया है। स्टेन ने मंगलवार रात ट्वीट किया- शुक्रवार से घर में जबर्दस्ती घुसने के तीन प्रयास किए गए। कल उन्होंने मेरे दोस्त की कार तोड़ दी और आज मेरी मां बेहद डर गई जो घर में अकेली थीं।

दक्षिण अफ्रीका में एक जून से तीसरे चरण के लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। स्टेन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 93 टेस्ट में 22.95 के औसत से 439 विकेट चटकाए हैं। स्टेन ने एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 196 और 64 विकेट हासिल किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News