IND v SA: पुणे टेस्ट हारने के बाद अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 04:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को इनिंग और 137 रन से हरा दिया है। भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह लगातार चौथी जीत हासिल की है। ऐसे में पुणे टेस्ट हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा हमें पता है कि उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट खेलते समय पहली पारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। 

PunjabKesari
मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, 'हमें पता है कि उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट खेलते समय पहली पारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उस समय आपको अपना सबसे शानदार खेल दिखाना पड़ता है। यदि आप उस समय अच्छा नहीं कर पातें हो तो फिर आप पीछे हो जाते हो।' डु प्लेसिस ने आगे कहा, 'हमने विराट कोहली के सामने अपने सभी हथियार प्रयोग कर लिए थे, लेकिन उनके पास सबका अच्छा जवाब था. तीन तेज गेंदबाज खिलाना इस मैदान पर बहुत अच्छा फैसला था. मुझे लगता है की वो एक सही फैसला था।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News