मैक्सवेल के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ दिमागी बीमारी का शिकार, मैच से हटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 06:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी दिमागी बीमारी का शिकार हो गया है। विक्टोरिया के लिए खेलने वाले निक मैडिनसन ने इसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ टूर मैच से हटने का फैसला लेते हुए आराम करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी ये खिलाड़ी मानसिक बीमारी का शिकार हो चुका है। 

ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुने गए निक मैडिनसन के लिए एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका था लेकिन मानसिक तनाव से ग्रस्त होने के कारण उन्होंने आराम करने का फैसला लिया है। यहां गौर करने योग्य है कि मैडिनसन ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था। उन्होंने तीन टेस्ट खेले लेकिन अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। 

यहां गौर करने योग्य है कि साल 2017 में भी निक मैडिनसन को मानसिक बीमारी हुई हैं। टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उनके मानसिक तौर पर बीमार होने की बात सामने आई थी जिसके बाद उन्होंने शेफील्ड शील्ड से नाम वापस ले लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News