दुर्घटना के बाद आमिर खान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए नीरज गोयत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत को कार दुर्घटना में ‘गंभीर चोटों' के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके कारण वह ब्रिटेन के स्टार मुक्केबाज आमिर खान के खिलाफ अगले महीने होने वाले डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैंपियनशिप मुकाबले से बाहर हो गए हैं। 


हरियाणा का यह 27 वर्षीय मुक्केबाज ट्रेनिंग के बाद जब घर लौट रहा था तो दुर्घटना का शिकार हो गया। नीरज को दो बार के विश्व चैंपियन आमिर खान से सऊदी अरब के जेद्दाह में डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में 12 जुलाई को भिड़ना था। सुपर मुक्केबाजी लीग के प्रमोटर बिल दोसांज ने बयान में कहा, ‘हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आमिर खान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रहे भारत के स्टार मुक्केबाज नीरज गोयत कल रात कार दुर्घटना का शिकार हो गए जिससे उनके चेहरे, सिर और हाथों में चोट लगी है। वह अभी अस्पताल में है और हम उसके जल्द उबरने की कामना करते हैं।' 


आयोजक अब नीरज के विकल्प पर विचार कर रहे है। बयान के अनुसार, ‘हम नीरज के विकल्प को खोजने की प्रक्रिया में हैं।' नीरज डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताब धारक हैं। उन्होंने अब तक दो नाकआउट सहित 11 जीत दर्ज की हैं जबकि तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दो ड्रा रहे। 

 

neel

Related News

तैमूर और जेह को क्रिकेट सीख रहे सैफ अली खान, वीडियो आई बाहर

डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले, कड़ा होगा मुकाबला

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

संग्राम सिंह MMA में डेब्यू के लिए तैयार, पाकिस्तान के अली रजा नासिर के खिलाफ पहला मुकाबला

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

अफगानिस्तान ने द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, राशिद खान की वापसी

ब्रैड हॉग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 चुनी, इसे रखा बाहर

आयरलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराया

IND vs BAN : टीम इंडिया में जहीर खान की कमी भरेगा Yash Dayal, जानें क्या है स्टैट्स

नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद डायमंड लीग फाइनल में लिया हिस्सा