IND vs BAN : टीम इंडिया में जहीर खान की कमी भरेगा Yash Dayal, जानें क्या है स्टैट्स
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:24 PM (IST)
नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में यश दयाल को जगह मिली है। उम्मीद है कि वह 2014 से भारतीय टीम में जहीर खान के जाने के बाद खाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जगह भर सकेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा। अपने पहले टेस्ट असाइनमेंट में मुख्य कोच गौतम गंभीर श्रृंखला जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे। भारत के पास स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है जिसके चलते 2013 से भारत घरेलू श्रृंखला में अपराजित है।
🧵 Snapshots from #TeamIndia's training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
1945 में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से विजडन के अनुसार, कुल 349 तेज गेंदबाजों ने पुरुषों के टेस्ट में कम से कम 20 पारियों में गेंदबाजी की है। इनमें से 49 तेज गेंदबाज बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। भारत के 29 तेज गेंदबाजों में से छह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के अंत से लेकर वर्तमान तक टेस्ट में कम से कम 20 पारियों में गेंदबाजी की है। इनमें से दो क्रमशः 1960 और 1970 के दशक के दौरान रूसी सुरती (45 पारी और 42 विकेट) और करसन घावरी (69 पारी और 109 विकेट) थे।
Preps in full swing here in Chennai! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
Inching closer to the #INDvBAN Test opener ⏳#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
1990 के दशक के अंत तक चले सूखे के बाद, भारत के रेड-बॉल सेट-अप में आशीष नेहरा (1999), जहीर (2000), इरफान पठान (2003) और आरपी सिंह (2006) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए। जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट खेले, 165 पारियों में गेंदबाजी कर 311 टेस्ट विकेट हासिल किए। पठान ने 29 टेस्ट खेले और 100 विकेट लिए। नेहरा ने 1999-2004 तक 17 टेस्ट में 44 विकेट तो आरपी सिंह ने 14 टेस्ट में 40 विकेट लिए।
जहीर के संन्यास के बाद से भारत के लिए 2 ही बाएं हाथ के गेंदबाज खेले। जयदेव उनादकट ने तीन तो टी नटराजन ने एक टेस्ट खेला। इस दौरान भारतीय स्पिनरों ने राज किया। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दयाल पर नजरें होंगे। दयाल का चयन संभवतः प्रोफ़ाइल-प्रथम दृष्टिकोण में कुछ बदलाव को दर्शाता है। दयाल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 24 मैचों में 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। दलीप ट्रॉफी में भारत ए पर भारत बी की हालिया जीत में उनका योगदन रहा।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल। कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, और यश दयाल।