दो महीने थाईलैंड की जेल में रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचा फुटबॉलर हाकीम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 04:50 PM (IST)

मेलबर्न : शरणार्थी फुटबालर हाकीम अल-अरेबी लगभग 2 महीने तक थाईलैंड में हिरासत में रहने के बाद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया। बहरीन की राष्ट्रीय युवा टीम के सदस्य रहे अल-अरेबी पिछले साल 27 नबंबर को हनीमून के लिए थाईलैंड पहुंचे थे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थी का दर्जा हासिल करने वाले इस खिलाड़ी को प्रत्र्यिपत करने की बहरीन की मांग को थाईलैंड ने ठुकरा दिया था।

PunjabKesari

अल-अरेबी ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया को शुक्रिया करना चाहता हूं। यह मेरा देश है। मेरे पास यहां की नागरिकता नहीं है लेकिन यह मेरा देश है और मैं ऑस्ट्रेलिया से प्यार करता हूं।’ बहरीन में अल-अरबी को एक पुलिस थाने में तोड़-फोड़ करने के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन इस खिलाड़ी ने दमन का आरोप लगाते हुए देश छोड़ दिया था। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने थाईलैंड से कहा कि वे हिरासत में लिए गए अल-अरेबी के बहरीन प्रत्यर्पण को रोके और उसे रिहा करे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News