मैच जीतने के बाद अपनी पारी को लेकर राहुल बोले, निराश हूं लेकिन चिंतित नहीं

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 02:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं क्योंकि उनका मानना ​​है कि वह बहुत सारी चीजें सही कर रहे हैं। राहुल ने पांच मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर वह जल्दी ही आउट हो गए। 

PunjabKesari
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है।' उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कुछ और रन बनाने चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं पहले 10 या 15 ओवरों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरूआती 25, 30 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं जो सबसे कठिन होता है। जब तेज रन जुटाने का समय आता है तब आउट होना थोड़ा निराशाजनक है कि मैं ऐसा नहीं कर पाया।'  उन्होंने कहा, ‘लेकिन फिर भी मैं बैठकर आकलन करूंगा। लेकिन इससे मैं चिंतित नहीं होऊंगा क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं जो मैं सही कर रहा हूं और मुझे पता है कि मैंने जो गलतियां की हैं, मैं उनसे सीख सकता हूं और बेहतर हो सकता हूं।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News