सीरीज जीतने के बाद कोहली ने इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 09:33 AM (IST)

ब्रिस्टलः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन वापसी करके दबाव बनाया जिसका टीम ने आखिर में पूरा फायदा उठाया। इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत करके दस ओवर में दो विकेट 112 रन बनाये थे लेकिन आखिर में उसकी टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना पायी। हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए। रोहित शर्मा के नाबाद 100 रन से भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की।           

गेंदबाजों ने जो जज्बा दिखाया उस पर गर्व है
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह बेजोड़ थी। हमें लग रहा था कि वे 225 से 230 रन बनाएंगे। गेंदबाजों ने जो जज्बा दिखाया उस पर वास्तव में हमें गर्व है। एक कप्तान के रूप में इसे देखकर बहुत खुशी होती है। हमारे पास विकेट लेने वाली गेंदें करने की क्षमता है। इस प्रारूप में 25 से 30 रन बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं। हमने दबाव बनाया और मैच में वापसी की।’’ भारतीय कप्तान ने पांड्या की भी तारीफ की जिन्होंने बाद में नाबाद 33 रन की पारी भी खेली। 

पांड्या और रोहित लाजवाब हैं
कोहली ने कहा, ‘‘पांड्या ने वास्तव में अच्छा आलराउंड क्रिकेटर है। वह आत्मविश्वास से भरा है और जिस तरह से उसने विकेट लिए आप युवा खिलाड़ी से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हो। इसके बाद उसने बल्ले से भी कमाल दिखाया। रोहित की पारी निसंदेह विशेष थी लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन लाजवाब था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिच वास्तव में सपाट थी और बल्लेबाज के रूप में हमने इसका लुत्फ उठाया। हम बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों में अलग अलग चीजें आजमाते रहेंगे। श्रृंखला में जीत से दौरे की शुरुआत करना अच्छा है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News