नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में शहजाद पर लगा 4 महीने का बैन

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 02:19 PM (IST)

लाहौरः क्रिकेटर अहमद शहजाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने बोर्ड के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार महीने का प्रतिबंध लगाया है जो 10 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा।  

पीसीबी ने शहकााद पर यह प्रतिबंध उस समय से लगाया है जब क्रिकेटर को अस्थायी तौर पर निलंबित किया था। बोर्ड ने घरेलू पाकिस्तान कप टूर्नामेंट के दौरान शहकााद का औचक डोप टेस्ट किया था जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। शहकााद पर लगाया गया प्रतिबंध 10 जुलाई से प्रभावी होगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने जानबूझकर डोपिंग नहीं की थी।
PunjabKesari

शहजाद पर चार महीने का प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट पर होगा और यह 10 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। शहजाद को अपने रिहैबिलिटेशन के दौरान पीसीबी के नियमों के अनुसार डोपिंग के खिलाफ व्याख्यान भी देना होगा। पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा, ''पीसीबी की डोपिंग पर जीरो टॉलरेंस नीति है और उम्मीद करते हैं कि भावी क्रिकेटर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से बचने के लिये हर संभव कदम उठाएं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News