AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मर्डेका कप फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 05:08 PM (IST)

कुआलालंपुर: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मलेशियाई फुटबॉल महासंघ से मर्डेका कप को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में दो बार उपविजेता रही है। इस साल के शुरू में एआईएफएफ का अध्यक्ष पद संभालने वाले चौबे ने मलेशियाई फुटबॉल महासंघ इस प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने पर काम कर रहा है।
मलेशिया मर्डेका कप का आयोजन करता रहा है। मलेशियाई फुटबॉल के प्रमुख दातो हाजी हमीदीन बिन हाजी मोहम्मद अमीन हैं। चौबे ने पीटीआई से कहा,‘‘मलेशियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने मुझसे कहा केवल टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर काम कर रहे हैं। पूरी संभावना है कि इसे अगले साल से शुरू कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उन्होंने कहा कि भारत को इस में भाग लेने के लिए जरूर आमंत्रित किया जाएगा।''