एमचैस रैपिड शतरंज – अब गुकेश नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैंपियनशिप चैस टूर के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज के तीसरे दिन भारत के लिए एक और उपलब्धि मिली जब भारत के नंबर 2 खिलाड़ी 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाले डी गुकेश नें भी विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को लीग चरण के नौवे राउंड में पराजित का दिया । इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें फ्रेंच ओपनिंग में आक्रामक रुख अपनाया और खेल को अपने नियंत्रण में ले लिया और जब ऐसा लग रहा था की कार्लसन मुक़ाबला जीत जाएँगे गुकेश ने हार ना मानते हुए खेल की 24वीं चाल में एक जाल बिछाया और कार्लसन उसमें फस गए ,इसके बाद सिर्फ 29 चालों में ही कार्लसन नें हार स्वीकार कर ली । गुकेश नें इसके बाद अजरबैजान के ममेद्यारोव और कनाडा के एरिक हेनसेन को पराजित किया जबकि पोलैंड के यान डूड़ा से उन्हे हार का सामना करना पड़ा । वही कल विश्व चैम्पियन कार्लसन को मात देने वाले भारत के नंबर 3 खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के विन्सेंट केमर और कनाडा के एरिक हेनसेन को हराकर खुद को प्ले ऑफ की दौड़ में बनाए रखा है ।
फिलहाल 12 राउंड के बाद डूड़ा 25 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है जबकि ममेद्यारोव 23 अंक बनाकर खेल रहे है । गुकेश , अर्जुन और कार्लसन 21 अंक , उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव 20 अंक ,रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और नीदरलैंड के अनीश गिरि 18 अंक बनाकर प्ले ऑफ की दौड़ में आगे बने हुए है ।