आकाश चोपड़ा ने कहा निशम मैच जिताऊ खिलाड़ी नहीं, निशम ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 01:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : कॉमैंटेटर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स निशम पर बयान दिया है था कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी नहीं और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उन्हें क्यों खिला रही है। अब इस पर निशम ने आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए कहा ट्विटर पर ट्वीट किया है।
निशम ने आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए लिखा कि 18.5 की औसत और 90 के स्ट्राईक रेट से रन बनाने ने भी कभी मैच नही जिताए। जिस पर आकाश चोपड़ा नेे ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि सही कहा मेरे दोस्त और यही कारण है कि अब मुझे कोई नहीं चुनता है। इसलिए मुझे कुछ और करने के लिए पैसे मिलते हैं। मुझे खुशी है कि आपको मेरी टिप्पणियों और क्रिकेट आंकड़ों के साथ कोई समस्या नहीं है।
Averaging 18.5 striking at 90 doesn’t win many matches either 😂😂😂😂 https://t.co/qNmotRL0WT
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) October 3, 2020
Correct my friend. That’s why nobody picks me anymore. I get paid for doing something else 😇🤗 I’m glad that you don’t have an issue with my observations but with my cricket stats. Go well for the rest of the #IPL. https://t.co/FFuYAyFtMZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 3, 2020
बता दें कि निशम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं और उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। निशम न तो गेंदाबजी में किफायती साबित हो रहें है और न ही बल्लेबाजी में कोई बड़ी पारी खेल पा रहें हैं।