कुक ने किया बुमराह का शुक्रिया, बोले- इन्हीं की बदाैलत बना शतक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:35 PM (IST)

लंदनः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके इंग्लैंड के ओपनर एलेस्टेयर कुक ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 33वां शतक पूरा करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुक जब 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी रविंद्र जडेजा की गेंद पर कुक एक रन के लिए भागे। 

बुमराह ने गेंद को पकडऩे के बाद ओवर थ्रो कर दिया और वह चौके के लिए बाउंड्री के लिए चली गई। इससे कुक को पांच रन मिल गए और उन्होंने अपनी अंतिम पारी में 33वां टेस्ट शतक बनाने के साथ ही करियर के आखिरी टेस्ट को यादगार बना दिया। PunjabKesari

कुक ने कहा, ''मैं एक रन लेने के बाद 97 के स्कोर पर था। जैसे ही बुमराह ने ओवर थ्रो किया, मैंने सोचा थोड़ा रुकता हूं, फिर मैंने रवि (जडेजा) को आस-पास नहीं देखा। देखिए, उस ओवर थ्रो ने मुझे अपना शतक पूरा नहीं कर पाने की तकलीफ से बचा लिया।''  
PunjabKesari

कुक ने कहा कि यदि चेतेश्वर पुजारा ओवर थ्रो को रोक लेते तो उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता। कुक ने अपने शतक का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, ''ओवर थ्रो ने मुझे नर्वस नाइन्टीज का शिकार होने से बचा लिया। बुमराह ने सीरीज के दौरान अपनी गेंदबाजी से मुझे कई बार परेशान किया है। लेकिन इस ओवर थ्रो के लिए मैं बुमराह को धन्यवाद दूंगा।"
'Goodbye 2017


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News