KKR vs MI : जसप्रीत बुमराह का वानखेड़े में चला जादू, यह 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 11:05 PM (IST)
खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे। मुंबई ने अहम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। केकेआर ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए लेकिन वेंकटेश अय्यर के 70 रनों की बदौलत 169 रन तक पहुंच गई। इस दौरान मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर तीन विकेट लीं। आखिरी ओवर फेंकने आए बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो ही रन दिए और चौथी गेंद पर वेंकटेश के रूप में कोलकाता की आखिरी विकेट निकाल दी थी। बुमराह का यह आईपीएल में 31वां तीन विकेट हॉल था जोकि बाकी गेंदबाजों से ज्यादा है। देखें आंकड़े-
आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 विकेट
23 - जसप्रीत बुमराह (131 पारी)
20 - युजवेंद्र चहल (154 पारी)
19 - लसिथ मलिंगा (122 पारी)
17 - अमित मिश्रा (162 पारी)
𝗗𝗼𝘂𝗯𝗹𝗲 𝗗𝗲𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 ✌️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
Jasprit Bumrah continues being in the race for the Purple Cap 👊
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/vq6R4CtVB2
एक स्थान पर 50 से अधिक आईपीएल विकेट
69 - सुनील नरेन (कोलकाता)
68 - लसिथ मलिंगा (मुंबई)
58 - अमित मिश्रा (दिल्ली)
52 - युजवेंद्र चहल (बेंगलुरु)
51 - जसप्रीत बुमराह (मुंबई)
बुमराह ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी 51 विकेट चटका लिए हैं। वानखेड़े की धरती बुमराह को खूब रास आती है।
बुमराह के हाथ आई पर्पल कैप
17 विकेट : जसप्रीत बुमराह, मुंबई
15 विकेट : टी नटराजन, हैदराबाद
14 विकेट : मुस्तिफजुर रहमान, चेन्नई
14 विकेट : हर्षल पटेल, पंजाब
13 विकेट : सुनील नरेन, कोलकाता
चावला ने भी रिकॉर्ड बनाया
मुंबई की ओर से खेल रहे पीयूष चावला ने भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। चावला ने अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह का एक विकेट लेते ही अपने विकेटों की संख्या 184 रन ली। वह ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा