यह द.अफ्रीकी खिलाड़ी बना बांग्लादेश का पावर हिटिंग कोच, BCB ने की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 02:37 PM (IST)

ढाका : बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए एल्बी मोकर्ल को बंगलादेश पुरुष क्रिकेट टीम का पावर-हिटिंग बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। मोकर्ल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी हैं, जिन्हें पिछले दो हफ्तों के भीतर बीसीबी की ओर से नियुक्त किया गया है। 

PunjabKesari

इससे पहले एलन डोनाल्ड टीम के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने मंगलवार को क्रिकबज को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मोकर्ल ने पहले ही टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें लगता है कि उनकी कोचिंग से हमारे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश का कोचिंग सेटअप बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसमें पहले जेमी सिडन्स को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। यह पहली बार है जब बंगलादेश ने पावर-हिटिंग बल्लेबाजी कोच को नियुक्त किया है। देखने में आया है कि बंगलादेश की टीम में पावर-हिटिंग की कमी है और इस पहलू को सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी सबसे कमजोर कड़ी माना गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News