रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक बने फीडे ग्रां प्री शतरंज विजेता

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:22 PM (IST)

हॅम्बर्ग, जर्मनी ( निकलेश जैन ) में चल रही फीडे ग्रां प्री का समापन फ़ाइनल टाईब्रेक में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक की जीत के साथ ही हो गया । ग्रीसचुक नें पोलैंड के युवा खिलाड़ी जान डूड़ा को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने अगले वर्ष होने वाली फीडे कैंडीडेट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया है और ऐसा करने वाले वह अमेरिका के फबियानों करूआना ,चीन के डिंग लीरेन और हाउ वांग ,अजरबैजान के तमूर रद्जाबोव और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बाद छठे खिलाड़ी हो गए और अब फीडे कैंडीडेट के लिए सिर्फ दो स्थान बाकी है जिनका फैसला भी दिसंबर माह में हो जाएगा ।

PunjabKesari

बात करे फ़ाइनल टाईब्रेक की तो दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद जब टाईब्रेक मुक़ाबले होने थे । जिसमें पहले दो 25 मिनट के र्पाइड तो दो 10 मिनट के रैपिड खेले जाने थे । पहले 25 मिनट के रैपिड मुक़ाबले में जान डूड़ा नें ग्रीसचुक को मात देते हुए सभी को चौंका दिया और 2-1 से आगे हो गए पर ग्रीसचुक नें अगले ही मुक़ाबले में पलटवार करते हुए जीत दर्ज की और स्कोर 2-2 कर दिया । इसके बाद 10 मिनट के दो और रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले ही मुक़ाबले में इस बार ग्रीसचुक नें जीत दर्ज की और 3-2 से आगे हो गए इसके बाद हुए अगले मुक़ाबले में जान को मुक़ाबले में बने रहने के लिए जीत की जरूरत थी पर मुक़ाबला ड्रॉ रहा और ग्रीसचुक 3.5-2.5 से खिताब अपने नाम करने में सफल रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News