एक टेस्ट में सर्वाधिक मैडन फेंकने वाला गेंदबाज, 70 साल पहले बना था रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के अल्फर्ड लुईस वेलेंटाइन जिन्हें लोग अल्फ वेलेंटाइन के नाम से भी जानते हैं, के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जोकि 70 साल बाद भी नहीं टूूटा। वेलेंटाइन ने 1950 में लॉडर््स के मैदान पर वैस्टइंडीज टीम को ऐतिहासिक पहला टेस्ट जितवाया था। उक्त मैच में वेलेंटाइन ने अपने साथी स्पिनर रामादीन के साथ मिलकर इंगलैंड की दोनों पारियां जल्दी समेत दी थीं। वेलेंटाइन की मैच फिगर 116-75-127-7 रही थी। एक टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने का यह रिकॉर्ड था जो आज भी बरकरार है। मैच दौरान उनके साथी रामादीन ने 115-70-152-11 का फिगर दिया था।

मैच में शानदार प्रदर्शन किया था अल्फ वेलेंटाइन ने

Alf Valentine Bowl 75 maiden in an Test, a record 70 years ago

उक्त टेस्ट में वैस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ए. रे के 106 रन की बदौलत 326 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम हली पारी में 151 रन पर हार गई। अल्फ वेलेंटाइन ने 45 ओवरों में 28 मेडन फेंकते हुए 48 रन देते हुए 4 विकेट चटकाईं। दूसरी पारी में वैस्टइंडीज ने विकेटकीपर वाल्कॉट के 168 रनों की बदौलत 425 रन बना दिए। भारी भरकम लक्ष्य को पाने के लिए उतरी इंगलैंड महज 274 रन ही बना सकी। एक बार फिर से अल्फ वेलेंटाइन ने 71 ओवरों में 47 मेडन फेंककर 79 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। 

वेलेंटाइन ने इस प्रदर्शन की बदौलत सीरीज में वैस्टइंडीज को 1-1 की बराबरी दिला दी। वैसे वेलेंटाइन का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने 36 टेस्ट में 139 विकेट चटकाईं। फस्र्ट क्लास क्रिकेट में वह लंबा समय सक्रिय रहे। उन्होंने 125 टेस्ट में 475 विकेट निकालीं।

ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मेडल फेंकने वाले गेंदबाज

1792 मुरलीधरन, श्रीलंका
1575 अनिल कुंबले, भारत
1762 शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया
1379 जेम्स एंडरसन, इंगलैंड
1144 कर्टनी वॉल्श, इंडीज


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News