एलिस पैरी ने कहा- भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से अच्छा मुकाबला होगा

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 06:51 PM (IST)

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की आलराउंडर एलिस पैरी का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुशल बल्लेबाजों की मौजूदगी से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि पर्थ की परिस्थितियां मेजबान टीम के अधिक अनुकूल रहेंगी। दोनों टीमों के बीच 30​ सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पर्थ में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच होगा।

पैरी ने कहा कि यह महिला टेस्ट के लिये शानदार स्थल है। पिच से अतिरि​क्त तेजी और उछाल मिलेगी और इससे मूवमेंट भी मिलेगा। यह निश्चित तौर पर हमारी टीम और आस्ट्रेलियाई शैली की क्रिकेट के अनुकूल है लेकिन भारतीय टीम में कुछ कुशल खिलाड़ी हैं विशेषकर उसकी बल्लेबाज जिससे इस टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और यह दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। भारतीय टीम में वनडे कप्तान मिताली राज, टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जैसी अच्छी बल्लेबाज हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News