T20 World cup : Rinku Singh के कम हैं सोशल मीडिया फॉलोअर्स, इसी कारण हुए टीम से बाहर : अंबाती रायडू
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 07:55 PM (IST)
खेल डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भारत की आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 टीम से रिंकू सिंह को बाहर किए जाने पर नाराज़गी जताई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज को केवल रिजर्व के रूप में चुना गया था। रायडू ने तर्क दिया है कि रिंकू को नजरअंदाज करना सही नहीं है, टीम चयनकर्ता को क्रिकेट कौशल के साथ आंकड़ों पर भी ध्यान देना चाहिए।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चुनाव कर लिया गया है। टीम में रिंकू को मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है। जिसके कारण पूर्व दिग्गज अंबाती रायडू निराश दिखे। दरअसल, रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर से टीम में शामिल किया गया है। टीम के चुने जाने के बाद रायडू ने इसपर रिएक्ट करते हुए पोस्ट भी शेयर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- रिंकू को टीम में न रखना रायडू के अनुसार एक बड़ा नुकसान है। रायडू ने जो बातें लिखी है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट पर फैंस भी बहुत कमेंट कर रहे हैं कि रिंकू को टी20 विश्व टीम में जगह मिलनी चाहिए।
रायडू ने कहा कि रिंकू ने भारत के लिए डेथ ओवरों के दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रायडू ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। रायडू ने अपनी पोस्ट में लिखा- रिंकू सिंह को शामिल न करना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आंकड़े क्रिकेट की समझ से ज्यादा जरूरी हैं। इस चयनित भारतीय में से कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो पिछले 2 सालों में टी20 मैच में 16वें और 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने जाते हैं और उच्च स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाते हैं। इसके साथ-साथ रायडू ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- सिवाय रवींद्र जडेजा के इस टीम में कोई भी तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर आखिरी समय में टीम को जीत नहीं दिला सकता है। रिंकू का टीम में न होना बड़ा नुकसान है। वह एक बड़ी कमी बन सकते है। महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिकेट खेलने की क्षमता इंस्टाग्राम पर पसंद किए जाने से नहीं तोली जानी चाहिए।
Rinku Singh’s omission clearly indicates stats rule over cricketing sense.. who in this selected Indian has been walking out in the 16 th and 17 th over in a t20 game in the last 2 years and playing fluently with a high strike rate and can win a game except Ravindra Jadeja.. he…
— ATR (@RayuduAmbati) May 1, 2024
बता दें कि भले ही आईपीएल 2024 में रिंकू को ज्यादा मौका नहीं मिला हे लेकिन इस फिनिशर ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जरूर जीता है, भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू भी रिंकू को धोनी के बाद भारत का बड़ा फिनिशर मानते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।