अमरीका ने डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की की

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 11:21 AM (IST)

ग्लासगो : टॉमी पॉल और टेलर फ्रिट्ज ने अपने एकल मैचों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की जिससे अमरीका ने कजाखस्तान को 2-1 से हराकर डेविस कप फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी। 

अमरीका ग्रुप डी में दो मैच जीतकर शीर्ष पर है और उसका अंतिम आठ में पहुंचना लगभग तय है। पॉल ने मिखाइल कुकुश्किन पर 6-1, 6-4 से आसान जीत दर्ज की। इससे पहले फ्रिट्ज ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को तीन सेट में 7-6 (6) 1-6 6-3 से हराया था। बुब्लिक और अलेक्सांद्र नेदोवियसोव ने बाद में युगल मैच में राजीव राम और जैक सॉक को 6-2, 7-6 (6) से पराजित किया। 

जर्मनी के हैम्बर्ग में खेले गए ग्रुप सी के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती हार से उबरकर फ्रांस को 2-1 से हराया। रिचर्ड गास्केट ने जेसन कुबलर पर 6-2, 6-4 से हराकर फ्रांस को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन एलेक्स डी मिनौर ने बेंजामिन बोन्ज़ी पर 6-3, 1-6, 6-4 से जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर ला दिया। 

इसके बाद मैथ्यू एबडेन और मैक्स पुरसेल ने निकोलस माहुत और आर्थर रिंडरकनेच को 6-4, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया दो जीत से ग्रुप में शीर्ष पर है। अन्य मुकाबलों में सर्बिया ने ग्रुप बी में कोरिया को 2-1 से और क्रोएशिया ने ग्रुप ए में स्वीडन को 2-1 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News