फीफा महिला विश्व कप : अमेरिका ने थाईलैंड को 13-0 से दी करारी शिकस्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा चैंपियन अमेरिका ने मंगलवार को यहां अपने दमदार खेल का निर्मम प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 13-0 से शिकस्त दी और इस तरह से फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका ने रीम्स में खेले गए मैच के दूसरे हाफ में ही 10 गोल किए। 

PunjabKesari

यह टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत भी है। अमेरिका ने जर्मनी की 2007 में अर्जेंटीना पर 11-0 से जीत का रिकार्ड तोड़ा। इससे पहले अमेरिका का खुद का रिकार्ड 7-0 था। ग्रुप एफ के इस मैच में अमेरिका की तरफ से अलेक्सी मोर्गन ने पांच, रोज लावेली और सामंता मेविस ने दो-दो तथा लिंडसे होरान, मेगान रैपिनो, मालोरी पुग और कार्ली लॉयड ने एक-एक गोल दागा। मोर्गन अब तक अपने देश की तरफ से 106 गोल कर चुकी हैं। उधर रेने में ग्रुप एफ के ही एक अन्य मैच में स्वीडन ने चिली को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड ने ग्रुप ई में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News