CSK vs LSG : विश्व कप के राजा की IPL में मोहसिन ने उड़ा दी गिल्लियां, गेंद देख चौक जाएंगे आप

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लखनऊ ने गेंद से बेहतरीन शुरूआत की और 90 रन पर ही चेन्नई के 5 विकेट निकाल दिए। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा रचिन रविंद्र के विकेट ने लीं। लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की शानदार डिलिवरी के आगे क्रिकेट विश्व कप के राजा बेबस नजर आए और क्लीन बोल्ड हो गए। विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन कर आईपीएल में आए रचिन से बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह इस सीजन में प्रभाव डालने में अब तक नाकाम ही रहे हैं।  

 

 

सीजन में रचिन का प्रदर्शन
0 बनाम लखनऊ 
21 बनाम मुंबई 
15 बनाम कोलकाता 
12 बनाम हैदराबाद
02 बनाम दिल्ली
46 बनाम गुजरात
37 बनाम बेंगलुरु
7 मैच में 133 रन बनाए हैं जोकि विश्व स्तरीय रचिन रविंद्र के लिए विश्वसनीय आंकड़े नहीं कहे जा सकते।

 

विश्वकप में बनाए थे 578 रन 
रचिन ने विश्व कप में सिर्फ 12 एकदिवसीय मैच खेलकर अपनी स्ट्रोक-मेकिंग और स्पिन-गेंदबाजी से क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया था। रचिन रवींद्र ने वनडे विश्व कप में 578 रन बनाए थे जोकि डैब्यू कर रहे किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। अक्टूबर 2023 में उन्हें आईसीसी द्वारा महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी नामित किया गया था। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News