भारत की जीत से गदगद हुए अमित शाह, बोले- पाकिस्तान पर भारत की एक और एयर स्ट्राइक

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस के तहत 89 रनों से हराकर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया के जीत के बाद क्रिकेट फैंस से लेकर बॉलीबुड और नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दे रहा हैं। ऐसे में भारत के गृह मंत्री और खेल मंत्री ने अपने अंदाज में बधाई दी है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया की जीत के बाद कहा पाकिस्तान पर भारत की एक और एयर स्ट्राइक।

PunjabKesari
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा,  'पाकिस्तान पर टीम इंडिया की एक और स्ट्राइक और परिणाम वही। पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इस बेहतरीन जीत के लिए हर भारतीय को गर्व हो रहा है।'

 


खेल मंत्री किरेन रिजजू ने भी ट्वीट करते हुए कहा पहले से बोला था हिंदुस्तान जीतेगा, पाकिस्तान हारेगा। शाबाश लड़कों, बधाई टीम इंडिया।

PunjabKesari

 

इसके अलावा सुषमा स्वराज और गौतम गंभीर तथा रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को पाकिस्तान पर मिली जीत पर बधाई दी।

PunjabKesari

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News