अमृत लाल ने खेला सात अंडर 63 का कार्ड, जयपुर ओपन में बढ़त बनायी
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 09:48 PM (IST)

जयपुर : चंडीगढ़ के गोल्फर अमृत लाल ने गुरुवार को यहां जयपुर ओपन के दूसरे दौर में सात अंडर 63 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की। बाईस साल के इस गोल्फर का कुल स्कोर 12 अंडर 128 का है।
वहीं शहर के अन्य गोल्फर 40 लाख रुपये की प्रतियोगिता में अक्षय शर्मा (65) और अभिजीत सिंह चड्ढा (69) क्रमश: 10 अंडर 130 और नौ अंडर 131 के कुल स्कोर से दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।