आंद्रे रसल ने मुंबई के खिलाफ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 152 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज रहें जिन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया। इस मैच में कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए आंद्रे रसल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और कोलकाता की टीम के लिए यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ दो ही ओवरों में 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

PunjabKesari

आंद्रे रसल कोलकाता के लिए 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। अपने पहले ओवर में रसल ने मुंबई के दो बल्लेबाजों को आउट किया। रसल ने अपने पहले ओवर में पोलार्ड और मार्को जेनसन को पवैलियन भेजा। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने पारी का आखिरी ओवर रसल को थमाया। रसल ने इस ओवर में मुंबई के तीन बल्लेबाजों को आउट कर पूरी टीम को 152 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही वह मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। देखें आंकड़े -

मुंबई के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी
 
रसल - 5/15
हर्षल - 5/27
रोहित - 4/6
बद्री - 4/9

कोलकाता के लिए आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

वरुण चक्रवर्ती
सुनील नरेन
आंद्रे रसेल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News