डेट नाइट पर गर्लफ्रैंड को Andrew Symonds ने खिलाए थे केकड़े, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 05:39 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट जगत में अपने व्यवहार के कारण अक्सर निंदा का शिकार होते रहे एंड्रयू साइमंड्स निजी जिंदगी में शांतचित्त व्यक्ति थे। यह दावा उनकी पत्नी लॉरा ने तब किया जब उन्हें पति के गुजरने की बात पता चली। द कूरियर मेल से बात करते हुए लॉरा ने कहा कि हम अभी भी सदमे में हैं - मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं। वह बड़े व्यक्ति थे। वह सबसे शांतचित्त व्यक्ति थे। वह एक बेहद ठंडा ऑपरेटर था, व्यावहारिक रूप से भी। वह अपने फोन के साथ कभी अच्छे नहीं थे लेकिन उनके पास हमेशा सबके लिए समय था। साइमंड्स अपने पिछले पत्नी लॉरा के अलावा बेटी क्लो और बेटा बिली छोड़ गए।
साइमंड्स और लॉरा पहली बार 2004 में मिले थे। तब लॉरा क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (क्यूयूटी) में पढ़ रही थीं। बाद में उन्हें क्वींसलैंड बुल्स में स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग विभाग में काम करने का मौका मिला। यहां दोनों दोस्त बन गए। 2009 में मेलबर्न कप के दौरान जब एंड्रयू घोड़े की रेस जीते तो उन्होंने इसे सेलिब्रेट करने के लिए सबसे पहले लॉरा को कॉल की। डेट नाइट पर सामयंड्स ने लॉरा का बहुत सारे सी फूड के साथ स्वागत किया। इस सी-फूड में केकड़े और विभिन्न तरह की मछलियां थीं। साइमंड्स से हुई पहली मुलाकात बाबत लॉरा ने एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प बात भी बताई थी।
बकौल लॉरा- उस दिन एंड्रयू बेहद उत्साहित थे। वह जीत को सेलिब्रेेट करना चाहते थे। मैं जब उनसे मिलने गई तो उन्होंने बहुत सारा सी-फूड ऑर्डर किया था। इसमें केकड़े भी थे। मैंने कभी सी-फूड खाया नहीं था। सोच रही कि आगे मेरा क्या होगा? साइमंड्स खुश थे। हमने बहुत सारी बातें कीं। लगने लगा कि हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। 2014 में कपल ने शादी कर ली। तब लॉरा साइमंड्स के पहले बच्चे की मां बन चुकी थी।