एंडी मर्रे को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, निदेशक क्रेग टिले ने कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 11:13 AM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के फाइनलिस्ट एंडी मर्रे को अगले साल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे पिछले कुछ वर्षों से कूल्हे की चोट से जूझते रहे हैं जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा था। इससे वह विश्व रैंकिंग में 122वें स्थान पर खिसक गए।

आस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा, ‘हम खुले दिल से एंडी का मेलबर्न में स्वागत करते हैं।' उन्होंने कहा, ‘पांच बार का फाइनलिस्ट होने के कारण वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कई शानदार मैचों का हिस्सा रहे हैं।' ऑस्ट्रेलियाई ओपन इस बार अपने निर्धारित कार्यक्रम से तीन सप्ताह बाद आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा ताकि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पृथकवास पर बिता सकें। भारत के सुमित नागल, चीन की वांग झियु, आस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News