अनिर्बान लाहिड़ी बरमूडा चैम्पियनशिप में 11 वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 07:47 PM (IST)

साउथेम्प्टन : भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और थाईलैंड के किराडेक एफिबर्नाट बरमूडा चैम्पियनशिप में 11 वें स्थान पर रहे, वह विजेता ब्रायन गे से पांच शॉट पीछे रहे। लाहिड़ी ने 67 का स्कोर बनाया जिससे वह नवीनतम रैंकिंग 31वें स्थान पर पहुंच गए। लाहिड़ी ने कहा- मैं इस सप्ताह निरंतरता से खुश हूं। मैंने घास के आसपास बहुत सी छोटी-छोटी त्रुटियां कीं, जो मुझे काफी चोट पहुंचा रही हैं। शीर्ष -10 में समाप्त नहीं होने से निराश हूं। मुझे लगता है कि खेल हर गुजरते सप्ताह के साथ अधिक गोल हो रहा है। वहीं, इस वर्ष की योजनाओं पर बात करते हुए लाहिड़ी ने कहा- मैं अब सी आइलैंड के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश कर सकता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News