अनिर्बान लाहिड़ी दूसरे दौर के बाद संयुक्त 32वें स्थान पर
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 03:28 PM (IST)

ला क्विंटा (अमरीका) : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में बोगी किए बिना 5 अंडर-67 का कार्ड खेला जिससे वह अमरीकन एक्सप्रेस गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 32वें स्थान पर पहुंच गए। लाहिड़ी ने पहले दौर में तीन अंडर-69 का कार्ड खेला था। इस तरह से दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर 8 अंडर पर है। इस भारतीय गोल्फर ने हवादार परिस्थितियां होने के बावजूद 5वें, 7वें, 9वें, 11वें और 13वें होल में बर्डी बनाई। इससे वह 20 स्थान आगे बढऩे में सफल रहे।
भारतीय मूल के अमेरिकी साहित्य थीगला ने दूसरे दौर में 10 अंडर-62 का स्कोर बनाया। पहले दिन उन्होंने इवन पार का स्कोर बनाया था। फेडएक्स कप चैम्पियन पैट्रिक कैंटले ने पहले दौर में 10 अंडर 62 और दूसरे दौर में चार अंडर-68 का स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त बनाए रखी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
दिल्ली में नहीं थम रहा आग का सिलसिला, पिछले एक हफ्ते में आधा दर्जन से अधिक जगहों से सामने आईं घटनाएं
